निकाय चुनाव में गड़बड़ी न होने देने के लिए क्षेत्राधिकारी ने कमर कसी

रामपुरा –उरई । क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ ने निकाय चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती इलाके का निरीक्षण के बाद बॉर्डर के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की और अंतर्राज्यीय बॉर्डरों पर सख्त निगहबानी के निर्देश दिए ।

 

माधौगढ़ क्षेत्राधिकारी उमेश पांडे ने अपने सर्किल की तीनों नगर पंचायतों रामपुरा, ऊमरी, माधौगढ़ में चुनाव के दौरान फुल प्रूफ शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कमर कस कर तैयारी कर ली है । क्षेत्राधिकारी श्री पांडे ने रामपुरा क्षेत्र से जोड़ने वाले मध्यप्रदेश के भिंड जिला के बॉर्डर पर बनाए गए बैरियर का निरीक्षण किया | थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस के साथ जनपद इटावा के बिठौली थाने पर पहुंचकर वहाँ के थानाध्यक्ष संत कुमार के साथ बैठक करके सीमा पर सख्त निगरानी के निर्देश दिए। इसी क्रम में रामपुरा क्षेत्र को औरैया बॉर्डर को जोडने वाले जूहीखा पुल के पास बैरियर बनाकर आने जाने वाले लोगों पर निगाह रखने को कहा । क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ ने स्पष्ट कहा कि चुनाव निष्पक्षता के साथ एवं निर्विघ्न संपन्न हो इसके लिए पुलिस चौकन्नी रहकर किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने देने के लिए संकल्पित हैं । उपद्रव फैलाने की आशंका वाले अवांछनीय व्यक्तियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 107/ 116 के तहत कार्यवाही की गई है । इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव कुमार सिंह बैस, चौकी प्रभारी जगम्मनपुर संजीव कुमार कटियार सहित हमराही पुलिस बल मौजूद था।

Share.