श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा

आज गरौठा तहसील के अंतर्गत कस्वा गुरसरांय के तालाब माता मंदिर पर भव्य रूप से निकाली गई श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा इसके बाद बरियन सरकार के पीठाधीश्वर पंडित श्री ऋषिकृष्ण शास्त्री द्वारा प्रथम दिवस की कथा की गई

जिसमें महाराज जी ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना तो बहुत दूर हे यदि मनुष्य सच्चे मन से श्रीमद्भागवत का नाम ही लेले तो उसके कई जन्मों के पाप धुल जाते हें। कथा में पारीछत पं चन्द्रशेखर व्यास महन्त वालाजी मंदिर गुरसरांय रहे कथा के आयोजक पं नितुल व्यास रहे। 

कथा में नाल पर देवेंद्र घोष, आर्गन पर प्रमोद गोस्वामी, वैंजो पर घनश्याम रहे

इस मौके पर मनोज शर्मा, अविनाश गोस्वामी, अनिल तिवारी, राघव दीक्षित, बालू प्रधान, शंजू घोष, आनन्द पटेल, पुष्पेंद्र पाराशर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Share.