रामपुरा थाना क्षेत्र मे की जा रही कानून की अनदेखी
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
- थानाध्यक्ष अवैध वाहनो के संचालन की कर रहे अनदेखी कारण जो भी हो
उरई जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के सख्त निर्देशो के वाद भी कुछ अधीनस्थ कर रहे मनमानी नियमो की कर रहे अनदेखी।
थाना रामपुरा क्षेत्र मे अवैध वाहनो के संचालन पर तो रोक है ही नही टैक्टरो पर सवारियों को ले जाने की छूट भी मिल गयी ऐसा लगता है। तभी तो थाने के सामने से जो टैक्टर निकला उस पर जिस तरह से सवारियां बैठी थी उससे अनहोनी की सम्भावना प्रबल हो रही थी पर थानाध्यक्ष तो दूर उनके किसी होमगार्ड ने भी उसे रोकना मुनासिब नही समझा। देखिये आप इस बीडियो को