प्रेमी ही निकला किशोरी का कातिल।
************************

रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

देवरिया में बनकटा थाना क्षेत्र के सोहनपुर जेतपुरा मार्ग पर 17 नवंबर को एक किशोरी का शव धान के खेत में मिला था पुलिस ने शव का शिनाख्त करवाया तो किशोरी की पहचान रिंकी 17 वर्ष पुत्री मुन्ना पासवान निवासी सोहनपुर के रूप में हुई थी।
रिंकी बापू इंटर कॉलेज सोहनपुर में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा थी । 16 नवंबर को सोहनपुर  स्थित राम जानकी मंदिर में शादी के लिए लड़के पक्ष के लोग रिंकी को देखने आए थे। दिखाई का रस्म संपन्न होने के बाद रिंकी के घर में खुशहाली का माहौल था। अचानक शाम को रिंकी घर से गायब हो गई अगले दिन जेतपुरा सोहनपुर मार्ग के निकट थोड़ी दूर पर एक किशोरी का शव मिला लोगों का भीड़ शव के पास जुटने लगा इसी बीच किसी ने मुन्ना प्रसाद को भी जानकारी दी मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव का शिनाख्त रिंकी के रूप में की । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष बरजोर सिंह ने बताया कि सोहनपुर के निवासी राजन पुत्र रामवृक्ष का किशोरी से प्रेम संबंध था किशोरी की शादी अन्यत्र तय होने से नाराज था किशोरी को मिलने के लिए बुलाया था। जहां किन्ही परिस्थितियों में उसने गला दबाकर हत्या कर दी उसके बाद वह अपने भाई के पास गुजरात चला गया था पुलिस ने गुजरात से बुलाकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Share.