लार उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई संपन्न जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने की नारेबाजी

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■

आज लार नगर में शिव मंदिर के समीप जीएसटी छापे के विरोध में लार बाजार के शिव मंदिर में सम्पन्न हुआ

इस बैठक का आयोजन लाल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश वरनवाल एवं महामंत्री सकिल लारी द्वारा किया गया इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री श्री शिवाकांत तिवारी ने कहा कि व्यापारी को कभी कमजोर ना समझे व्यापारी सड़क पर उतर गया तो बाजार छोड़कर उन्हें भागना पड़ा व्यापारियों का उत्पीड़न कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा व्यापारी अपनी एकता को बनाए रखें और संगठन को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे व्यापारी को जोड़ने का प्रयास करें सलेमपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुधाकर गुप्ता ने कहा कि व्यापारी समाज का अगुआ है और सरकार और सिस्टम को व्यापारी चलाने में सहयोग देता है एकता के दम पर है आलम नसीब आलम, फैसल लारी सतेंद्र बरनवाल आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Share.