महिला सशक्तिकरण के तहत छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

रिपोर्ट: आयुष त्रिपाठी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

  • कॉम्पैक्ट कोचिंग संस्थान में स्कूल,कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
  • थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से किया सीधा संवाद।
  • पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है

गुरसरांय। नगर के कॉम्पैक्ट कोचिंग संस्थान में स्कूल,कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के अभियान के तहत पुलिस ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया।

थानाध्यक्ष ललितेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया।थानाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद किया। और कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति आपको परेशान करता है तो पहले शिक्षक और अभिभावक को बताएं।

यदि आपको लगता है कि इससे समस्या का समाधान नही है तो तत्काल पुलिस से शिकायत करें। चाहे तो हेल्पलाइन नम्बर का भी प्रयोग कर सकती हैं।अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना सीखें। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है कहीं भी कभी भी किसी भी वक्त कोई समस्या हो तुरंत पुलिस को सूचना दें। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है वह देश का भविष्य है।

महिला कांस्टेबल ने महिला सशक्तिकरण के तहत जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस की 1090 एवं 112 नंबर पर कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत सूचना दें साथ ही महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करें ।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने भी खुलकर अपने विचार रखे। पुलिसकर्मियों ने बच्चियों को भरोसा दिलाया कि आप आवाज उठाती हैं तो हम आपके साथ रहेगे। कार्यक्रम में महिला व पुरूष पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

Share.