सूचना पर पहुंची पुलिस पर फायर झोंका और हो गया ओझल।
उरई जालौन शासन की सख्ती और प्रशासन के एलर्ट होने के बाबजूद अपराधियो को पुलिस का नही है खौफ,
उरई के मुहल्ला इन्दिरा नगर से आरक्षियो को सूचना मिली कि वहां कोई घटना हो सकती है सूचित आरक्षी बगैर समय गवाये मौके पर पहुंच गये तो देखा एक युवक हाथ मे तमंचा लहरा रहा है जब आरक्षियो ने उसे ललकारा तो उसने आरक्षियो पर ही जान से मारने की नियत से फायर झौक दिया, आरक्षी अपना वचाव तो कर ले गये पर अभियुक्त को पकड नही सके।
हालांकि अभियुक्त को पकडने के लिये टीमे गठित कर दी गयी,म।
उक्त सम्बन्ध मे सी ओ सिटी उमेश पाण्डेय ने पत्रकारो को कुछ इस प्रकार बताया