दीपो के त्यौहार को सकुशल मनाया जा सके इस उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने कालपी मे किया भ्रमण ।
रिपोर्ट-ओमप्रकाश उदैनियां
प्रदेश उपाध्यक्ष पत्रकार एकता संघ
https://focusnews24x7.com
उरई जालौन दीपो का पंच दिवसीय त्यौहार दीपावली पूरी तरह खुशियो के साथ मने इस को लेकर जनपद पुलिस हुई सक्रिय, पुलिस अधीक्षक डा दुर्गेश कुमार ने आज कालपी कस्बे का भ्रमण कर पटाखो की दुकानो को परखा और आवश्यक निर्देश भी दिये साथ ही दुकानदारो व आम नागरिको से भी वार्ता कर उन्हे सुरक्षा का आश्वासन दिया।
उन्होने कहा दीपावली खुशियो का त्यौहार है खुशी के साथ मनाये।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कालपी अवधेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कालपी नागेन्द्र पाठक सहित अन्य पुलिस वल साथ रहा।
और क्या बताया पुलिस अधीक्षक ने आईये आपको सुनवाते है