ग्राम प्रधान ने पशु डॉक्टर को बुलाकर गायों में फैलने वाले लंपी रोग की दवा दिलाई गई

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के ग्राम लोहागढ़ में ग्राम प्रधान राम कृपाल सिंह गुर्जर ने गौशाला जाकर गायों की सेवा करते हुए गायों को आहार खली गुड आदि सामग्रियां खिलाई गई।

ग्राम प्रधान का उद्देश्य जनमानस की सेवा करते हुए साथ में पशु पक्षियों की सेवा एवं गौ माता की सेवा ही प्रमुख सेवा है गायों की सेवा करते हुए उन्होंने गौशाला जाकर आहार देने का कार्यक्रम चलाया।

तथा पशु डॉक्टर को बुलाकर गायों में फैलने वाले लंपी रोग की दवा दिलाई गई तथा उनका इलाज किया गया ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Share.