थाना पूँछ ग्रामीण क्षेत्रों मे सार्वजनिक स्थानों पर लोगों ने पहले ही कब्जा कर रखा है, अब धार्मिक स्थानों की जगहों पर कब्जा किया जा रहा है।

ग्राम धौरका के ग्राम प्रधान रविन्द्र सहित आधा दर्जन ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी मोठ जितेंद्र सिंह वीरवाल एवं थाना अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में स्थापित शिव मंदिर व श्री दुर्गा मंदिर पर गांव के पास लोगों ने अपने जानवर बांधना शुरू कर दिया है।

जिसकी वजह से मंदिर के आसपास गोबर से गंदगी फैलने लगी है। जिसकी वजह से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। परिक्रमा वाले रास्ते में जानवर बंधे होने की वजह से लोग मंदिर की परिक्रमा नहीं कर पा रहे हैं।

श्रद्धालु शिकायत करते हैं, तो झगड़ने पर आमादा हो जाते हैं। ग्रामीणों ने  मंदिर परिसर एवं उसकी जगह पर कब्जा हटाए जाने की मांग की है।

Share.