चौकी क्षेत्र मे रहेगा अमन चैन अराजक तत्वों पर रखी जायेगी नजर कहा चौकी प्रभारी ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
झांसी चौकी क्षेत्र मे अमन चैन रहे इसके लिये अपने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व मे लगातार प्रयासरत रहता हूं। अपने अधिकारियो से मार्गदर्शन लेकर क्षेत्र की जनता की सुरक्षा मे लगा हूं।
उक्त बात कही झांसी की नवावावाद कोतवाली की इलाईट चौकी के चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह ने।
चौकी प्रभारी इलाईट ने पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता करते हुये कहा प्रेस और जनसहयोग अपेक्षित है।
सभी सही का साथ दे तो क्षेत्र मे अराजक तत्वों को किसी भी सूरत मे सिर नही उठाने दूंगा। कहा महेश कुमार ने।