शांति व्यवस्था वनाये रखने मे जन सहयोग जरूरी कहा प्रभारी निरीक्षक ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■■
झांसी शांति व्यवस्था वनाये रखने मे जन सहयोग वहुत जरूरी है ऐसा कहना है प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सीपरी झांसी जे पी पाल ने।
प्रभारी निरीक्षक सीपरी ने पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के नेतृत्व मे हम सब जन सुरक्षा मे सदैव तत्पर है
बस आप लोग और जनता जनार्दन का सहयोग वना रहे।
इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक घनश्याम सिंह यादव, सब इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह तथा स्थानीय पत्रकार उपस्थित रहे।