माँ मंगला देवी एतिहासिक मेला वर्ष 2023 बड़े धूमधाम से हुयीं शुरूआत।  मेले मे आ रहे हजारो लोग प्रतिदिन।

रिपोर्ट  : हिमांशु व्यास 

@focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ मंगला देवी मेला वर्ष 2023 बड़े धूमधाम से 1 अप्रैल 2023 को परम पूज्य संत श्री 1008 रामदास  जी महाराज (ददरुआ सरकार) के  सानिध्य में उनके कर कमलों द्वारा मेले का शुभारम्भ किया गया l

विधायक नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह जी ने देवी मां के चरणों में शीश झुकते हुए क्षेत्र की खुशहाली व शांति की कामना की l

वही नगर पालिका अध्यक्ष मिथिलेश नौरोजी ने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा कायम होता है

नगर पालिका अधिकारी महेश पुरोहित ने कहा लोगों के सहयोग से मां मंगला देवी मेले की ख्याति  लगतार क्षेत्र में बढ़ रही है ।    तहसील लहार  में अग्रसेन मार्ग पर स्थित मां मंगला देवी माता मंदिर के नाम से लगने वाले दशहरा मैदान प्रांगण में प्राचीन व ऐतिहासिक मेले पर स्पष्ट चर्चा की !

नगर पालिका उपाध्याय श्री नरेश सिंह चौहान जी ने एक माह चलने बाले मेले का शुभारम्भ 01/04/2023 को किया वही मेले में महिलाओं ने मेले में लगे हुए दुखों से जमकार खरीदारी की

साथ ही बच्चों ने झूले झूले और मेले के आयोजनों  का भरपूर आनंद लिया ।

नगर पालिका अधिकारी ने पत्राकारों को इस प्रकार बताया सुने विस्तार से……….

Share.

press conference - @focusnews24×7 Reporter - Himanshu Vyas City - Lahar , district - Bhind , Madhya Pradesh 477445 Mob. 7415801129