फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 21 अगस्त, 2022 को आयोजित की जाएगी। यूपीएसएसएससी ने परीक्षा के लिए अपनी आधिकारिक बेवसाइट upsssc.gov.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया था।

सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी परीक्षा
आयोग ने अधिसूचना जारी कर कहा कि विज्ञापन संख्या-05- परीक्षा / 2019, वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा, 2019 के अंतर्गत विज्ञापित रिक्त पदों पर चयन हेतु दिनांक रविवार, 21 अगस्त, 2022 को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह प्रवेश-पत्र में अंकित निर्देशों का भली-भांति अध्ययन कर लें एवं प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

27 जनपदों में होगी वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती परीक्षा
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने अधिसूचना में बताया कि फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड भर्ती के लिए लिखित परीक्षा प्रदेश के 27 जनपदों – आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, आजमगढ़, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखीमपुर, मथुरा, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, रायबरेली, सहारनपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर एवं वाराणसी में आयोजित की जाएगी।

 

Share.