सयुंक्त टीम के साथ चलाया चैकिंग अभियान
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: ओमप्रकाश उदैनिया
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
उर ई जालौन जिला मुख्यालय उर ई मे व्यस्ततम इलाका मौनी बाबा मन्दिर के पास यातायात प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने अपने सहयोगी यातायात उपनिरीक्षक रामप्रसाद राव, यातायात उपनिरीक्षक शोभाराम पाल, हेड कांस्टेविल त्रय विकास, करन, राहुल के साथ सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जिसमे हैलमेट, सीट वेल्ट, वाईक पर तीन सवारी वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग आदि पर विशेष ध्यान दिया गया! इस दौरान 110 चालान किये 500 रु समन शुल्क के रुप, मे जुर्माना वसूला गया!
यातायात प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों से यातायात नियमों के पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। अपील की जा रही है कि वह वाहन चलाते समय गति को नियंत्रित रखें तथा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाएं।