यातायात के नियमो का पालन करे और दूसरो को पालन करने को कहे कहा टी एस आई ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया focusnews24x7.com
■■■■■■■■■■■■■
उरई जालौन यातायात माह नवम्बर मे यातायात की टीम के टी एस आई शोभाराम पाल ने अपने सहयोगी साथी आरक्षी गण अजीत यादव, अरूण त्रिवेदी, आराम सिंह परिहार के साथ
सरस्वती विद्या मन्दिर झांसी रोड उरई मे यातायात के नियमो को बताया साथ ही उन्हे पालन करने को कहा।
संचालन की जिम्मेदारी निभाई प्रवक्ता गोविन्द श्याम गुप्ता ने अतिथि परिचय कराया
पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव छात्रावास अधीक्षक ओमप्रकाश उदैनिया ने व आभार व्यक्त किया प्रधानाचार्य रामगोपाल त्रिपाठी ने
इस दौरान विद्यालय परिवार के सभी जन उपस्थित रहे।