अनियंन्त्रित् बाइक सवार दो युवक हुए घायल।
************************

रिपोर्ट  : असगर अली focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

भटनी देवरिया — भटनी थाना क्षेत्र के शाहोपार निवासी बानिदेवल पुत्र लल्लन प्रसाद व धर्मेन्द्र पुत्र रामाधार भटनी बाज़ार से शाम को बाईक से घर जा रहे थे नकहनी चौराहे पर उनकी बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी।जिससे दोनो बाईक सवार बुरी तरह घायल होगये। मौके पर पहुँचे लोगो द्वारा दोनो को घायल अवस्था मे प्राथमिक उपचार केंद्र लेजाया गया। जहाँ डाक्टर ने उनकी हालत देख प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय के लिए रेफेर कर दिया।

Share.