झांसी। जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण मैं क्षेत्राधिकारी सदर प्रज्ञा पाठक के नेतृत्व में झांसी जिले की रक्सा पुलिस ने पंजीकृत लूट की घटना को अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए माल सहित अवैध असलाह और लूट में प्रयुक्त की गई बाइक सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है बताते चलें रक्सा थाना क्षेत्र अंतर्गत 20 नवंबर 22 को एक बहुचर्चित लूट हुई थी जो पुलिस के लिए अच्छी खासी चुनौती बनी हुई थी क्योंकि 1 माह 1 सप्ताह से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी इस लूट का खुलासा नहीं हो पा रहा था। इस संबंध में पुलिस कप्तान सहित अधिकारियों ने थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी रक्सा को विशेष जिम्मेदारी घटना को खुलासे के लिए दी थी। अपने आला अधिकारियों के कुशल निर्देशन में अरुण कुमार तिवारी दिन-रात घटना को खुलासे के लिए लगे हुए थे और उन्होंने गोपनीय तौर से अपना खुफिया तंत्र सक्रिय कर रखा था जिसके मुताबिक 28 दिसंबर 2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना रक्सा पर पंजीकृत लूट के अभियुक्त मुकदमा अपराध संख्या 338/2022 धारा 392 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात की घटना के संबंध में ग्राम सिमरा से कमरारी जाने वाली सड़क पर मोड़ के पास बहद ग्राम सिमरा थाना रक्सा झांसी में मुखबिर की बताई सटीक सूचना अनुसार पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी इसी दौरान सत्यम यादव पुत्र जुगल किशोर यादव निवासी ग्राम सिमरा थाना रक्सा जिला झांसी उम्र करीब 20 वर्ष दूसरा अभियुक्त राजा यादव पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम गोपालपुरा थाना जिगना जिला दतिया मध्य प्रदेश उम्र करीब 19 वर्ष को धर दबोचा जिनके पास से लूट के माल एक देशी तमंचा दो मय अदद जिंदा कारतूस घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल अपाचे सहित गिरफ्तार कर लिया है बताते चलें यह घटना कदम सिंह पुत्र बान सिंह निवासी ग्राम डोमगोर थाना रक्सा द्वारा लिखित तहरीर सूचना दी थी जिसके मुताबिक 20 नवंबर 22 को वह अपनी पत्नी के साथ ग्राम गुमनाबारा से अपनी भांजी की शादी से घर वापस आ रहा था तभी दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने तमंचा लगाकर वादी की पत्नी से सोने की झुमकी, बीजासेन, मंगलसूत्र लूट ले गए थे सूचना पर थाना रक्सा पुलिस में मुकदमा अपराध संख्या 338/2022 धारा 392 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात पंजीकृत क्या था।रक्सा पुलिस से गिरफ्तार करने वाली प्रमुख टीम में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, सब इंस्पेक्टर रामपाल सिंह, सब इंस्पेक्टर आशीष धामा, कांस्टेबल अशोक कुमार, कांस्टेबल अमित पाण्डेय, कांस्टेबल मुकेश कुमार सहित रक्सा पुलिस की टीम सम्मिलित रही।