जालौन तहसील क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने पार किया 9 किलोमीटर का बिजली तार।
अज्ञात चोरों ने माधौगढ़ के लिए गई बिजली की पुरानी लाइन के लगभग साढ नौ किमी तार चोरी कर लिए।
इसके अलावा 20 पोल क्षतिग्रस्त करने समेत अन्य सामान भी चोरी कर लिया है। अवर अभियंता ने कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।
वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
33/11 केवी बिजली उपकेंद्र माधौगढ़, सरावन के अवर अभियंता आलोक खरे ने पुलिस को बताया कि 132 केवी बिजली उपकेंद्र उदोतपुरा से 33 केवी नई व पुरानी लाइन माधौगढ़ के लिए गई है।
गुरूवार की सुबह उदोतपुरा बिजली उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता सुमित सनौरिया ने उन्हें मोबाइल पर जानकारी दी कि इस लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और लाइन भी चोरी हुई है।
सूचना के बाद उन्होंने उदोतपुरा से छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस पुल तक निरीक्षण किया। जिसमें उन्हें पता चला कि पीसीसी नौ मीटर के 20 पोल क्षतिग्रस्त हैं। 35 पोलों के मध्य करीब साढ़े नौ किमी तार चोरी कर लिए गए हैं। तार की कीमत प्रति किमी करीब 98 हजार रुपये है। इसी प्रकार एक पोल की कीमत भी लगभग 4800 रुपये है। इसके अलावा एसीएसआर डीओजी कंडक्टर भी चोरी हुआ है। इस चोरी से विभाग को लगभग 10 लाख 36 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
रिपोर्ट न्यूज़ 24×7 से महेश चौधरी जालौन