जालौन के मुख्यालय उरई में पर्यावरण को बचाने और हरियाली बढ़ाने के लिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। पूरे प्रदेश में एक दिन में लाखों पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नगर पालिका उरई के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम लगाकर अपनी मां की याद को चिर स्थायी बनाये एंव धरती मां को भी सवारें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शहीद भगत सिंह चौराह से स्टेशन तरफ की रास्ता में रोड किनारे अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष> विजय चौधरी के मुख्य आतिथ्य में वृक्षारोपण किया गया।
अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान
इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी ने शहरवासियों से अपने अपने क्षेत्र में अपनी मां की स्मृति में बड़ी संख्या में वृक्षारोपण करने का आह्वान किया और कहा की केवल अपने न केवल लगाए वल्कि उसकी एक अपने बच्चे को तरह देखवाल भी करे जैसे की यहां पर जो वृक्षारोपण किया गया है उसमे वृक्ष के साथ उसकी सुरक्षा के लिए गार्ड भी लगाया है इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी,महेश चौधरी माटरा, रामनारायण प्रधान, हरिओम द्विवेदी प्रधान देवी कुशमालिया,राजपाल चंदेल पूर्व सभासद, सूबेदार मेजर आसाराम दोहरे,कैप्टन रामपाल सूबेदार अयोध्या प्रसाद सूबेदार एच एस भदोरिया, कैप्टन संतोष, सूबेदार मेजर शत्रुघ्न सिंह (धर्मगुरु)