*पोखरे में लगी आग से ग्रामीण भयभीत*

प्रतापपुर, देवरिया श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा बंगरुआ में दोपहर 12 बजे के लगभग गांव के पश्चिम स्थित पोखरे में अचानक आग लग गयी।

जिससे ग्रामीणों की हाथ पैर फूलने लगा।आग बहुँत भयंकर था,पर कुछ नुकसान नहीं हुआ।

बंगरुआ गाँव के पश्चिम में बड़ा पोखरा है।जिसमे पानी नही है।पोखरे का ख़र पतवार गर्मी में सुख गया है।उसमें अचानक कैसे आग लग गयी।य्य पता नही चल रहा है।पोखरे से आग गांव की तरफ बढ़ने लगा था।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण व श्रीरामपुर थाने की पुलिस की मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया।

संयोग ठीक था कि किसान अपना गेँहू की फसल काट कर निकाल लिए थे।नही तो बहुँत बड़ा नुकसान हो जाता।

Share.