सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (132 रन) और फॉर्म में चल रहे रजत पाटीदार (नाबाद 170 रन) के शतकों से भारत ए ने पहले अनाधिकृत टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार विकेट पर 492 रन बना लिये. ईश्वरन ने शानदार शतक जड़कर समय पर राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को आकर्षित किया लेकिन पाटीदार दिन के खेल का आकर्षण र

भारत ने तीसरे दिन सुबह दूसरे ही ओवर में रूतुराज गायकवाड़ (21 रन) का विकेट गंवा दिया जब रचिन रविंद्र (96 रन देकर दो विकेट) ने उन्हें विकेटकीपर कैम फ्लेचर के हाथों स्टंप कराया. भारत ए ने हालांकि तेजी से रन जुटाना जारी रखा. पाटीदार और ईश्वरन की जोड़ी ने 26 ओवर के अदंर 104 रन की साझेदारी कर ली थी. ईश्वरन (13 चौके, एक छक्का) ने अपना 16वां प्रथम श्रेणी शतक पहले सत्र में पूरा किया.

Share.