बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी । खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी।

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

  • पूरे दिन महानगर में रानी लक्ष्मीबाई के स्वरुपों की निकालती रही प्रभातफेरी
  • आज सुबह से ही पूरे महानगर में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन को लेकर एक उत्साह का माहौल बना हुआ था जहां बच्चे बूढ़े जवान महिलाएं सभी रानी लक्ष्मीबाई की भेषभूषा में नजर आ रहे थे हर चौराहे पर रानी की नमन करते नजर आ रहे थे हर तरफ एक ही नारा गूंज रहा था

बुन्देले हर बोलों के मुंह से हमने सुनीं कहानी थी ।खूब लडी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

उत्तर प्रदेश उद्योग महानगर महिला व्यापार मंडल की सदस्यों ने दीपांजलि तथा पुष्पांजलि करके रानी को किया नमन
आज चार्टर अध्यक्ष तथा महानगर अध्यक्ष रजनी गुप्ता की अध्यक्षता में जेसीआई झांसी मनस्विनी तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समाजसेवी युवाओं ने महानगर के सभी चौराहों को फूलों माला तथा दीपको के साथ सजाया रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की

तथा पूरे चौराहों पर दीपक सजाकर दीपांजलि देकर रानी को नमन किया

वहीं सुबह से ही रानी लक्ष्मीबाई का किला और लक्ष्मी बाई पार्क में एक उत्साह का माहौल नजर आ रहा था

Share.