विद्युत् के चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हुई मृत्यु।
##################
रिपोर्ट : असगर अली focusnews24x7
■■■■■■■■■■■
आजमगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आदमपुर(मिल्लतनगर) निवासी मोहम्मद इब्राहिम व छोटा भाई मोहम्मद रजा पुत्र मोहम्मद इस्माइल नेवादे ग्राम मे कमरुज़्ज़मा के घर स्टोन पालिश का कार्य कर रहे थे।आज लगभग चार बजे कार्य करते समय ही मशीन मे करेंट आ गया जिससे मोहम्मद रजा को शाक लग गया,वह फर्श पर गिर गया।
यह देख छोटे भाई को बचाने मोहम्मद इब्राहिम मशीन के पास गया तभी वह भी विद्युत् के चपेट मे आगया।दोनो को स्थानीय लोगो ने सी.यच.सी.मुबारकपुर पहुंचाया।जहाँ डॉक्टर ने परीक्षण कर मोहम्मद इब्राहिम उम्र लगभग 28 वर्ष को मृत् घोषित कर दिया,जब कि मोहम्मद रजा का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया वह अब ठीक है।मृतक सात भाइयो मे सबसे बड़ा था।इसकी शादी हो गयी थी लगभग दो वर्ष का एक लड़का है। इस घटना से पूरे क्षेत्र मे मातम पसर गया।परिवार मे सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे मे ले कर पोस्टमार्टम कराने की बात की तो घर वाले इसके लिए तैयार नहीं हुए।ग्राम प्रधान हरिवंश चौहान, सदस्य जिला पंचायत राम प्रवेश यादव व मोहल्ले वासिओ के निवेदन पर पुलिस अधिकारी पंचनामा तैयार कर शव का अंतिम संस्कार के लिए राजी हुई।रात 11 बजे मिल्लतनगर कबर स्थान मे मिट्टी दी गयी।