जब गरीब जनता का दिल जीत लिया औरैया के DM इंद्रमणि त्रिपाठी ने
औरैया के जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने एक अनोखी पहल की है।जो बनी यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय और तो और लोग जिलाधिकारी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
इस तस्वीर में जो बैठे है वो औरैया के DM इंद्रमणि त्रिपाठी हैं।
कल से इनकी तस्वीर खूब वायरल हो रहा है
क्योंकि यहाँ DM कार्यालय में एक मजदूर अपनी समस्या बताने आया था
कोकोर में लोगों की समस्या सुनने के दौरान उन्होंने एक फरियादी के साथ बैठकर पराठे खाए
आपको बता दें कि तब DM साहब ने उससे पूछा कहां से आ रहे हो, तो उसने अपने गांव का पता बताया तब DM साहब ने पूछा कुछ खाए हो, तो उस व्यक्ति ने कहा कि नहीं साहब परांठे बांध कर लाए हैं तो साहब बोले खिलाओगे
जिसके बाद व्यक्ति हैरान रह गया और बोला साहब हम गरीब लोग हैं, आप मेरा कहां खाओगे डीएम साहब बोले नहीं खिलाओगे तो तुम्हारा काम नहीं करूंगा, उसने झोला से परांठे निकाले जिसके बाद DM ने तुरंत उससे पराठा ले कर खाया।
वही इस प्रकरण में जिलाधिकारी ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया सिर्फ इतना कहा की जब समस्या का समाधान हो जाएगा तब अवश्य अवगत करा दिया जायेगा।