महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खून से लथपथ मिला शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

थाना सौजना अंतर्गत ग्राम गुढ़ा भदौरा में अधेड़ महिला भागवती पत्नी रमला बुनकर का संदिग्ध परिस्थितियों में घर में खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

साथ ही महिला के शव के पास एक कुल्हाड़ी भी पड़ी थी जिसके चलते परिजनों द्वारा कुछ नामजद लोगों पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतका के बेटे की पत्नी ने बताया है कि लगभग 3 वर्ष पूर्व उनका पति गांव की एक लड़की को अपने साथ भगा कर ले गया था।

उक्त मामले में उसका पति जेल में बन्द है। उक्त मामले में विपक्षियों द्वारा लगातार लड़की के परिजनों द्वारा उस एवं उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

उन्होंने आशंका जताते हुए बताया है कि उक्त लोगों द्वारा ही उनकी सास की निर्मम तरीके से हत्या की गई है।

सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। साथ ही पुलिस उक्त मामले में मौत में खुलासे के लिए लगातार साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है। शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

Share.