शांति व्यवस्था वनाये रखने मे प्रेस और पब्लिक का सहयोग वहुत आवश्यक है कहा पुलिस इंस्पेक्टर ने
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■■
झांसी नबाबावाद कोतवाली मे पदस्थ अतिरिक्त पुलिस, इंस्पेक्टर शिव गोपाल सिंह वर्मा ने एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान हमारी टीम से कहा समाज मे शांति व्यवस्था कायम रहे।
पीडित पक्ष को सही से न्याय मिले इसके लिये पुलिस तो कार्य करती ही है प्रेस और पब्लिक को भी अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
इस दौरान पत्रकार एकता संघ के झांसी जिला मंत्री मनीष सेसा भी उपस्थित रहे।