आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता सम्पन्न एक दर्जन से अधिक स्थानों के रेसलरों ने लिया हिस्सा

रिपोर्ट पं विवेक तिवारी पूंछ

पूंछ झांसी कस्बे के सरवर बाग मैदान में सम्पन्न हुई आर्म रैसलिंग प्रतियोगिता में दूर एवं क्षेत्र के करीब एक दर्जन स्थानों के युवाओं ने मुकाबला किया कस्बे में हुई

यह एक दिवसीय प्रतियोगिता जो कि पहली बार आयोजित की गई के बारे में आयोजक जयंत यादव ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं ने युवाओं में व्यायाम करने की जागृति उत्पन्न होती है

आर्म रैसलिंग जो कि कुश्ती का ही एक छोटा स्वरूप है आज कस्बे में आयोजित हुई तो काफी दूर दूर से जिनमें पूंछ समेत उरई, कोंच, जालौन, एरच, मोंठ, डकोर, हरियाणा, खिल्ली, आदि स्थानों से आए हुए रेसलरों ने प्रतिभाग किया

आर्म रैसलिंग के 75, किलो को जोड़ी में प्रथम लालू यादव, द्वितीय लकी पटेल कोंच, तृतीय राजा खान एरच, एवं 50 किलो में क्रमशः अनुज उरई, ऋषभ उरई, आरुष यादव डकोर विनर रहे इस दौरान आयोजक समिति सहित विशाल, विकास, जीतू यादव, परवेज, आर्यन, वरुण सेंगर, सन्नी हरियाणा, सहित आदि दर्शक मौजूद रहे।

विजय रेसलरों को आयोजक समिति के द्वारा मेडल एवं पीनट बटर सहित नगद धन राशि से पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट पं विवेक तिवारी पूंछ

Share.