श्रीमद भागवत कथा प्राणी मात्र के लिये कल्याणकारी है कहा भागवताचार्य ने
उरई जालौन जालौन के ग्राम सुनेहटा मे चल रही श्रीमद भागवत कथा मे भागवताचार्य पं विन्दाप्रसाद द्विवेदी ने कहा श्रीमद भागवत कथा प्राणी मात्र के लिये कल्याणकारी होती है, सभी को कथा का श्रवण जरूर करना चाहिये! एक प्रश्न के उत्तर मे महाराज श्री ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कोई भी करा सकता है इसमे गरीब, अमीर की कोई जगह नही वस श्रद्धाभाव होना चाहिये! पारीक्षत के रूप मे अंकित राजपूत ने कथा का अमृतपान किया!
इस दौरान डा देवेन्द्र राजपूत ददरी, देवेन्द्र राजपूत सुनेहटा,अमर सिंह राजपूत, गंगाधरन राजपूत सहित वढी संख्या मे कथा प्रेमी जन उपस्थित रहे!