यातायात विषय पर हुई संगोष्ठी वक्ताओ ने किया जागरूक
रिपोर्ट : ओमप्रकाश उदैनिया
focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
बच्चो ने भी दिखायी अपनी सक्रियता
उरई जालौन लाला जय बिहारी मेमोरियल स्कूल ऊमरी मे यातायात माह नवम्बर को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता की विद्यालय के संरक्षक लाला सुरेन्द्र बिहारी ने, मुख्य अतिथि रहे थानाध्यक्ष रामपुरा राजीव वैस, गोष्ठी के मुख्य वक्ता रहे पत्रकार एकता संघ के प्रदेश सचिव ओमप्रकाश उदैनिया, विशिष्ट अतिथि रहे चौकी प्रभारी ऊमरी अतुल राजपूत! संचालन की जिम्मेदारी निभायी पत्रकार संजय गुप्ता ईटो ने आभार ज्ञापित किया प्रबंधक अनिल कुमार सक्सेना ने।
अन्य जनो मे मंचस्थ रहे पत्रकार एकता संघ के जिला उपाध्यक्ष आशीष समेले, पत्रकार नील कमल, भापजा मण्डल महामंत्री शिवकुमार गौर आदि।