युगधर्म है माँ भारती के लिए शिक्षित होकर अराधना करना-वीके शुक्ल

रिपोर्ट: पंकज यादव 

focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■

सलेमपुर (देवरिया)। ‘शिक्षित हो कर मां भारती की आराधना करना युग धर्म है।’

उक्त बातें प्रधानाचार्य वीके शुक्ला ने अपने सम्बोधन में कहीं। वे शिक्षा के क्षेत्र में नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थाओं मे एक अपने विद्यालय सेन्ट जेवियर्स स्कूल में 12वीं के छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।
उन्होंने आगे कहा कि आप सभी अपने परिश्रम की पराकाष्ठा पर सवार होकर स्वयं को और राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अपना प्रयास करें। आप सभी शिक्षित होकर समाज व राष्ट्रहित के लिए कर्तव्यनिष्ठ बनें।
इस अवसर पर विद्यालय के हिन्दी के प्रवक्ता गोपाल जी त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप सभी अपने संस्कारों के साथ जुड़े रहकर अध्ययन करेंगे तो निश्चित रूप से आपके भविष्य में आशातीत सफलता हासिल होगी। शिक्षक गुफरान खान ने कहा कि दुनिया परीक्षाओं के हथौड़ों से नही गढ़ी जाती दुनिया प्रतिभाओं के सोच से गढ़ी जाती हैं ।
कार्यक्रम का संचालन छात्र आदर्श तिवारी ने किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ तिवारी, प्रदीप जयसवाल, प्रीतम घोष, संतोष यादव समेत सैंकड़ों छात्र उपस्थित रहे।

Share.