देवरिया: बैतालपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर और बस की टक्कर में 31 लोग घायल — डीएम और एसपी ने अस्पताल जाकर लिया हालचाल
देवरिया। जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैतालपुर में सोमवार को एक अनुबंधित बस और टैंकर की आमने-सामने टक्कर में 31 लोग घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया।
घायलों को तत्काल नजदीकी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां सभी का उपचार चल रहा है। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि एक को गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किया गया है। अन्य 28 घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है और सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दिखाई तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। दोनों अधिकारियों ने बच्चों समेत सभी घायलों से बातचीत की और चिकित्सकों को समुचित इलाज सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम और एसपी ने पीड़ित परिवारों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव मदद देगा और घायलों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अधिकारियों ने राहत कार्यों की समीक्षा भी की और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी तत्परता से कार्य करें।
स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुटे
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग भी मदद के लिए आगे आए और घायलों को बाहर निकालने में पुलिस और प्रशासन की मदद की। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
प्रशासन की ओर से हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।