मोठ पत्रकार एकता संघ ने मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

झांसी/समथर। भारत रत्न, संविधान निर्माता और महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को मोठ पत्रकार एकता संघ ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया। यह आयोजन झांसी जिले के कस्बा समथर स्थित पिपरी बस स्टैंड पर संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित जनसमूह ने डॉ. अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।

इस मौके पर पत्रकार एकता संघ के झांसी मंडल उपाध्यक्ष श्री प्रभाकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह गुर्जर, श्री उमा चरण अग्रवाल (तहसील मीडिया प्रभारी), व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री हरेकृष्ण शिल्पकार, श्री मुन्ना बाबू, जिला विधिक सलाहकार श्री जहूर अहमद खान, तहसील अध्यक्ष मोठ श्री प्रकाश चंद, बाजार गुरुद्वारा कमेटी से श्री जयप्रकाश सोनकर, कृपाचार्य शिल्पकार, मूर्तिकार श्री सुनील, पार्षद श्री समर सिंह, पूर्व अध्यापक श्री आरिफ खान और नगर अध्यक्ष समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने सामाजिक समरसता, समानता और संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया

Share.

Tehsil Reporter DISTRICT: JHANSI