जिला जालौन के ग्राम इंगुई कला में आशुतोष मल्टीस्पेशलिटी हांस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर द्वारा निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम का संचालन रचना कुशवाहा ने किया वहीं छोटू भईया साबाज खान समाज सेवी ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 300 से 400 लोगों ने निशुल्क इलाज कराया और निशुल्क दवाई भी दी गई और अन्य मौजूदा बीमारियों के लिए सलाह भी दी गई जिसमें मुख्य अतिथि ज्योति सिंह एसडीएम कोच एवं वरिष्ठ अतिथि देवेंद्र कुमार co कोच एवं डॉक्टर मुकेश राजपूत mbbs मेडिसिन md एवं डॉक्टर अभिषेक घनघौरिया bds मुख्य एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति आर्य घनघौरिया जनरल फिजिशियन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रामजी प्रजापति फैमिली फिजिशियन की देखरेख में किया गया

इस स्वास्थ्य जांच शिविर में शरीफ खान ठेकेदार हरिराम कोटेदार सोहराब खान प्रधान सुनील पाल धांजू बाबा अनवर शाह मास्टर समीम खान पप्पू अंकित मते इकबाल खान सुनील अहिरवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे

इस स्वास्थ्य शिविर का का आयोजन छोटू भैया साबाज( समाजसेवी ) मैनेजिंग डायरेक्टर आशुतोष मल्टीस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर झांसी के द्वारा किया गया।

Share.