साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गई भव्य जल यात्रा होंगे सप्त दिवस धार्मिक आयोजन
पूँछ झाँसी कस्बा पूँछ के क्षेत्र अन्तर्गत श्री कायला बन सरकार धाम पर आज से साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें आयोजक समिति के द्वारा कार्यक्रम स्थल से मबूसा होते हुए बेतवा नदी पर पहुँचे जहाँ से जल लेने के बाद सराय पूँछ सिकन्दरा खिल्ली मडोरा गांव होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुँची।
वही यात्रा को भव्यता देने के लिए सैकड़ो वाहन जिनमे मोटरसाइकिल कार समेत दर्जनों ट्रैक्टर की श्रृंखला देखने को मिली वही गाजे बाजो की धुन पर नाचते गाते लोगो ने जल यात्रा को सफल बनाया
बही श्री कायला बन सरकार मंदिर अध्यक्ष हीरा लाल के द्वारा बताया गया कि श्री कायला बन सरकार पर एक माही श्री सीता राम धुन के समापन के साथ आज से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन आरम्भ है
वही सात दिनों तक दिन रात्रि धार्मिक आयोजन सम्पन्न होंगे वही समापन पर बुन्देली राई जबाबी के आयोजन के साथ विशाल भण्डारे व मेले का आयोजन किया जायेगा।