जालौन नगर में मां दुर्गा नगर सेवा समिति ने 151 मीटर चुनरी 351 कलश पदयात्रा की बड़ी माता मंदिर में की स्थापना
रिपोर्ट: महेश चौधरी जालौन
आपको बता दे मां दुर्गा नगर सेवा समिति के द्वारा प्रतिवर्ष चुनरी यात्रा का आयोजन किया जाता है जो बड़ी माता मंदिर से एकत्र होकर कामाख्या देवी अकोढी दुबे के लिए प्रस्थान करती है जो 10 फरवरी दिन सोमवार को सुबह 8:00 से द्वारकाधीश मैदान से निकाली जाएगी
जिसकी स्थापना कल बड़ी माता मंदिर में सुंदरकांड के माध्यम से की गई जो समिति के प्रत्येक सदस्य के घर प्रतिदिन 9 फरवरी तक चलेगा ।
कार्यक्रम में शैलेंद्र श्रीवास्तव संदीप अग्रवाल पुष्पेंद्र सिंह यादव श्याम जी गुप्ता शेखर कुशवाहा शीतोष गुप्ता मोनू गुप्ता बालमुकुंद चौरसिया मनीष धूसर हरि बिश्नोई जीतू गुप्ता दीपू पोरवाल गोपाल बिश्नोई शिवम गुप्ता राहुल साहू श्याम बिश्नोई पुनीत गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे
फोकस न्यूज़ 24 ×7 से महेश चौधरी जालौन