“एक शाम श्री राम के नाम” का भव्य आयोजन 14 दिसम्बर शाम 4 बजे लहार मे
रिपोर्ट : विनयपचौरी focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■
- संत श्री प्रेम भूषण जी महाराज के कृपा पात्र अंतर्राष्ट्रीय परम पूजनीय राजन जी महाराज के श्री मुखारविंद से
- एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम की भव्यता का हिस्सा बनने की श्रद्धालुओं में होड़ लगी।
- सेवादारों द्वारा व्यवस्था बनाए जाने का कार्य जोर पकड़ा ।
प्रेम मूर्ति पूज्य संत श्री प्रेम भूषण जी महाराज के कृपा पात्र अंतर्राष्ट्रीय परम पूजनीय राजन जी महाराज के श्री मुखारविंद से “एक शाम श्री राम के नाम” का भव्य आयोजन बुधवार 14 दिसंबर 2022 को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक स्थान सरयू वाटिका लहार जिला भिंड मध्य प्रदेश में होगा । भजन संध्या के आयोजक पंडित अमरीश शर्मा गुड्डू प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य भारतीय जनता पार्टी है।
प्रदेश स्तरीय राजनीति में बड़ा ओहदा रखने वाले गुड्डू भैया के नाम से लहार क्षेत्र के युवाओं में लोकप्रिय यशस्वी जनसेवक धार्मिक प्रवृत्ति के धनी पंडित अमरीश शर्मा द्वारा क्षेत्रीय जनता से आव्हान करते हुए धार्मिक कार्यक्रम “आज की शाम श्री राम के नाम” में सभी भक्तों को सेवा हेतु अवसर प्राप्त होगा।
शर्मा जी ने बताया की परम पूज्य महाराज जी की कथा मार्मिक होने की वजह से भक्तों के हृदय को स्पर्श करती है उनकी कथा से श्रोता गण अपने आप को धन्य महसूस करते हैं उन्होंने सभी श्रद्धालुओं भक्तजनों से अनुरोध किया कि कथा श्रवण हेतु माता, बहिनें, बुजुर्गजन ,भाई बंधु सभी कथा में पधार कर अनुग्रहीत करें। एक शाम श्री राम के नाम कार्यक्रम का हिस्सा बनने व अपने अंतर्मन में श्री राम भक्ति का संचार करे।