तहसीलदार न्यायलय का बहिष्कार किया अधिवक्ता संघ।
*************************
भाटपार रानी ,देवरिया — तहसील मे आज अधिवक्ता संघ भाटपार रानी की आवश्यक बैठक अधिवक्ता कक्ष मे तहसीलदार भाटपार रानी चंद्रशेखर वर्मा के न्यायालय के खिलाफ हुई।
अधिवक्ता संघ द्वारा आरोप लगाया गया है कि नियम विरुद्ध वादों मे आदेश करना,उनके न्यायालय मे पत्रावलियों से कागजो का गायब किया जाना, किसी भी पत्रावली मे बिना धन के आदेश पारित न करने,तहसीलदार न्यायालय के कर्मचारियो द्वारा धन उगाही करने आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिवक्ता संघ के लोगो ने यह भी बताया कि पूर्व मे भी तहसीलदार को बार बैंच की बैठक मे कई बार आगाह करने के बाद भी न तो तहसीदार के कार्यप्रणाली मे सुधार है न अपने न्यायालय के कर्मचारियो पर अंकुश है आदि मुद्दों को लेकर अधिवक्ता संघ ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया तथा प्रस्ताव पारित किया कि तहसीलदार न्यायालय का आज कि तिथि से बहिष्कार किया जाता है, कोई भी अधिवक्ता उनके न्यायलय मे उपस्थित होकर न्यायिक कार्य नहीं करेगा।
इस बैठक मे तहसील बार आसोसिएशन भाटपार रानी देवरिया के अध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय,सुशील ओझा, लाल सिंह,बृजेश कुमार श्रीवास्तव, महेश चंद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश प्रजापति, ओमप्रकाश उपाध्याय, प्रदीप कुमार गुप्ता एवं सभी अधिवक्ता गण बैठक मे उपस्थित रहे।