गरौठा विधानसभा के प्रथम विधायक पंडित रामसहाय शर्मा की जंयति बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई

रिपोर्ट  : आयुष त्रिपाठी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■

आपको बता दें कि तहसील गरौठा के अंतर्गत आने बाले कस्वा गुरसरांय के मुहल्ला मातवाना में तुलसी सत्संग समिति द्वारा नगर मे शिक्षा की अलख जगाने बाले एवं गरौठा विधानसभा के प्रथम विधायक पंडित रामसहाय शर्मा की जंयति बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई।

इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में कवियों ने पं रामसहाय शर्मा का जो नगर गुरसरांय के लिये त्याग रहा उसको अपनी कविताओं के माध्यम से बताया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता पं सुरेश दीक्षित ने की कार्यक्रम के आयोजक भाजपा जिला महामंत्री बद्रीप्रसाद त्रिपाठी ने कवियों को तिलक एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन गुलाबराय शर्मा ने किया अंत में कार्यक्रम के संयोजक शिक्षक संघ के व्लाक अध्यक्ष अविनाश गोस्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कवियों में भगवान दास बख्सी, योगेंद्र मिश्रा, लल्लू राम दिली, जगन्नाथ वर्मा, आशू तिवारी, वाल कवि अनुराग शर्मा रहे।

Share.