पाकिस्तान में 9 ठिकानों पर हमला, आतंकियों के कैंप तबाह

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है।
भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है।
एक साथ 9 ठिकानों पर हमला किया गया है। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों पर हमला किया गया। बयान में कहा गया है कि किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए।

ऑपरेशन सिंदूर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिए लॉन्च किया गया। इस कार्रवाई में 9 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया और उन्हें बर्बाद किया गया।

UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं…’

कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के तहत आतंकियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है। ये खास ध्यान दिया गया कि निर्दोष नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचे, इसलिए एजेंसियों के इनपुट पर खास ध्यान दिया गया। सवाईनाला कैंप पहला टारगेट है। ये लश्कर तैय्यबा का गढ़ था। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया
विक्रम मिसरी ने कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। हमारी इंटेलिजेंस ने हमले में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारी जुटा ली है। इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के लिए एक शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है। 22 अप्रैल को पहलगाम में बर्बरतापूर्वक हमला किया। इसमें वहां मौजूद लोगों को करीब से और परिवारों के सामने सिर पर गोली मारी गई। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात कराया गया। जम्मू कश्मीरी में पर्यटन बढ़ रहा था। पिछले साल सवा 2 करोड़ से ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर आए थे। इस संघ राज्य क्षेत्र में विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर पिछड़ा रखने का उद्देश्य था। ये जम्मू-कश्मीर सहित भारत में सामुदायिक घटना कराने की कोशिश की।।

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान से लिया है। भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका शामिल हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘पहलगाम का हमला बर्बरपूर्ण था। परिवारवालों के सामने उनके परिजनों को मारा गया। इस हमले का मुख्य उद्देश्य कश्मीर को फिर से उजाड़ने का था। हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक भावना को भड़काना था।’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। Operation Sindoor पहलगाम में हमारे निर्दोष भाइयों की नृशंस हत्या का भारत का जवाब है। मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।’

भारत में इजराइल के राजदूत रियुवेन अजार ने सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि इजराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है। आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के खिलाफ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद राजस्थान में स्थानीय लोगों ने जश्न मनाते हुए ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत 9 जगहों को टारगेट किया गया

1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

3. सरजाल/तेहरा कलां

4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,

5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,

6. मरकज़ अब्बास, कोटली,

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।

8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

9. मरकज़ सैयदना बिलाल

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए संतोष जगदाले की बेटी असावरी जगदाले ने कहा, ‘ऑपरेशन का नाम सुनकर मैं बहुत रोई…यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है…’

ऑपरेशन सिंदूर में 90 आतंकी ढेर

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना की पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ने पाकिस्तान की कमर तोड़ कर रख दी है। एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह किया गया है। इन आतंकी अड्डों में छिपे 90 आतंकी ढेर हो चुके हैं।

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाए गए आतंकवादी अड्डे के बारे में अधिक जानकारी- 1. मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद बहावलपुर, पंजाब, पाकिस्तान- यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के परिचालन मुख्यालय के रूप में कार्य करता है और 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले सहित आतंकवादी योजनाओं से जुड़ा है। पुलवामा हमले के अपराधियों को इसी शिविर में प्रशिक्षित किया गया था।

बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनैशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के तीन सिविलियंस की मौत हुई है।

सुबह 10 बजे भारतीय सेना की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर मीडिया ब्रीफिंग की जाएगी।

पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने कहा, ‘मैं लगातार खबरें देख रहा हूं। मैं भारतीय सेना को सलाम करता हूं और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने देश की जनता का दर्द समझा। जिस तरह से भारतीय सेना ने पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म किया है, उसके लिए मैं हमारी सेना को धन्यवाद देता हूं… जब से हमने यह खबर सुनी है, मेरा पूरा परिवार हल्का महसूस कर रहा है
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों का धर्म पूछकर उन्हें मारा गया, माताओं-बहनों के सिंदूर मिटा दिए गए, उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया गया और सेना, नौसेना और वायु सेना ने 9 जगहों पर स्ट्राइक की है… पाकिस्तान और आतंकवादियों को संदेश गया है कि भारत अब इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

रक्षा विशेषज्ञ कैप्टन (सेवानिवृत) अनिल

ANI के सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर नजर रखी। भारतीय सेना ने बुधवार की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया। यह हमला भारत में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाने के लिए किया गया। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह कार्रवाई हाल ही में हुए बर्बर पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक मारे गए थे। भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना ने मिलकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी शिविरों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया।
अमेरिका में भारत की एंबेसी ने बयान जारी कर रहा कि हमलों के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिका के एनएसए और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई की जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक निर्मम और जघन्य हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी। भारत के पास इस हमले में पाकिस्तान-आधारित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले पुख्ता सुराग, तकनीकी जानकारी, पीड़ितों के बयान और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं।

Share.

Vinay is a Great writer undoubtedly struggled to solve the problems, too, but managed to push through and establish amazing literary careers—as will you. Author vinay is cultivate a sense of relationship with prospective readers Thus, editing is done to achieve a balance of news between that originating within the organization and that pouring in from outside. Sorting out and sifting also helps induce parity between the well-written articles and those written by the inexperienced reporters