स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर और म्यूजियम का करेंगे उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी ।
■ यूपी के झांसी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दौरे पर रहेगे।
यहाँ पर आज योगी जी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही स्मार्ट सिटी की परियोजना का उद्घाटन भी करेंगे।
मंडलीय समीक्षा बैठक में भी CM वर्चुअल रूप से शामिल होंगे।
सीएम के आगमन से पहले सोमवार को अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
शहर को चमकाने के साथ ही अधिकारी फाइलें तैयार करते दिखे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे लखनऊ से रवाना होंगे।
वह 12 बजे झांसी पहुंचेंगे। दोपहर 12:10 बजे वह स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल व पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद वहां से रवाना होकर स्मार्ट सिटी के तहत नवनिर्मित आधुनिक म्यूजियम स्पेश का अवलोकन करेंगे।
फिर क्राफ्ट मेला मैदान पहुंचकर मुख्यमंत्री युवा योजना एवं युवा उद्यमियों की स्टार्ट अप प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे
करीब 1 घंटे क्राफ्ट मेला में रहने के दौरान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण करेंगे।
दोपहर 1.50 बजे वह सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे।
वहां करीब 35 मिनट बिताने के बाद आयुक्त सभागार पहुंचेंगे।
यहां वह वर्चुअल माध्यम से मंडलीय समीक्षा बैठक में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी झांसी में करीब 3 घंटे 45 मिनट का समय बिताएंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग अपनी तैयारियों में जुटे हैं। मुख्यमंत्री की नाराजगी न झेलनी पड़ जाए, इसलिए शहर को चमकाने का काम देर रात तक चलता रहा है।