पद यात्रा निकाल कर जनता से किया संपर्क
रिपोर्ट: पंकज यादव focusnews24x7
■■■■■■■■■
सलेमपुर (देवरिया)। नगर के अश्वनी पाण्डेय ने रविवार को पद यात्रा कर नगर के लोगो से संपर्क किया। आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर से वार्ड नंबर 13 पश्चिमी ईचौना निवासी अश्वनी पाण्डेय अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार है।
पद यात्रा डाकबंगला से बस स्टेशन, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन, सरकारी अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय, मझौली मोड़ से पुनः बस स्टैंड, कोतवाली, बापू इंटर कॉलेज होकर सोहनाग मोड़ पहुंचा। वहाँ पद यात्रा को अश्वनी पाण्डेय ने संबोधित किया।
इस अवसर पर मौजूद संतोष मिश्रा, विनोद यादव, विक्की बाबा, विकास तिवारी, अवनीश पाण्डेय, सोनू पाण्डेय, दीपक पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।