राजस्व विभाग के साथ समन्वय करते हुए शिकायतों का करे निस्तारण : डीआईजी केशव कुमार
रिपोर्ट: विवेक तिवारी पूंछ
पूंछ झांसी कस्बा पूंछ थाना परिसर में आज समाधान दिवस के आयोजन में अचानक पुलिस उपमहानिरीक्षक केशव कुमार का आगमन हुआ परिसर में लगे हुए समाधान दिवस में उपस्थित होकर फरियादियों की फ़रियादो को सुना साथ ही राजस्व विभाग के साथ आपसी समन्वय करते हुए शिकायतों को निस्तारण के आदेश दिए साथ ही थाने के रजिस्टरों की जांच करते हुए परिसर का निरीक्षण किया

वही आगामी होली एवं रमजान माह में पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए वही अन्य विवाद एवं क्राइम की लम्बित विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के आदेश दिए साथ ही जनसुनवाई के लिए पूरी प्रदर्शित से समस्या को निस्तारित करने के आदेश दिए।

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल, सहित उपनिरीक्षक दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, लेखपाल संतोष कुमार गौड आदि मौजूद रहे।
पूंछ थाना में आयोजित समाधान दिवस ने यह स्पष्ट कर दिया कि पुलिस विभाग नागरिक समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

डीआईजी के निर्देश और उपस्थित अधिकारियों के प्रयास से उम्मीद जताई जा रही है कि आगे चलकर नागरिकों और पुलिस के बीच सहयोग एवं संवाद में और सुधार होगा।
पूंछ से संवाददाता पं रिंकू महाराज





