*एट क्षेत्र के अकोढ़ी मे मां कल्यायनी देवी के रूप में लोगों ने दर्शन किए,*

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्टर प्रदीप शिवहरे

Focusnews24x7

■■■■■■■■■■■■■■

ऐट प्रमुख सनातनी पर्व शारदीय नवरात्रि पर आस्था श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ रहा हैं सुबह से गांव की सभी श्रद्धालु की चहल पहल नवरात्रि की भजन सुबह ही प्रभात फेरी और सुबह शाम आरती की जाती हैं ।

 

शारदीय नवरात्रि षष्ठी दिन मंदिरों में सुबह से जल चढ़ाने महिलाओं और पुरुषों बच्चों द्वारा किया जाता है मां के दर्शन से दिन की शुरुआत होती है और इसकी शुरुआत वैदिक मंत्रों और जयकारा के साथ भजन कीर्तन मां की आरती जय कारों के उद्घोष गूंजते हैं पूरे पंडाल मे भक्तों का तांता लगा रहता है महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गाए जाते हैं

अछरियो का प्रोग्राम चलता रहता है माता रानी के दरबार में शाम को सात बजे से घंटा घंटी के बीच आरती मे पूरे ग्राम वासियों लोग मौजूद रहते हैं

मां शारदा समिति सभी भक्त दिलीप पटेल निखिल, अमन विश्वकर्मा, अंकुश पटेल, प्रिंस कुणाल राज मिश्रा करण ,भोले कुशवाहा ,देंव शिवहरे ,अजय रामजी पटेल, अंकित मेहेक ग्रामवासी मौजूद रहे

Share.