मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व भाजपा सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने किया बृक्षारोपण
■■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट: असगर अली
FOCUSNEWS24x7
■■■■■■■■■■■■■■■
सलेमपुर(देवरिया) सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्री रैनाथ ब्रह्मदेव पी.जी कॉलेज एवं बापू इंटर कॉलेज सलेमपुर मे किया गया। श्री रैनाथ पी.जी कॉलेज पर सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने बृक्षारोपण किया।और राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बापू इंटर कॉलेज मे वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एक अद्वितीय व्यक्तित्व है जितनी भी योजनाए लाई गयी है सभी जनहितैसी है।जन प्रतिनिधियों के साथ साथ कार्यकर्ताओ कि भी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन योजनाओ को जानता तक पहुँचा कर पूर्ण करे।इसी प्रकार राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि अगर हम वास्तव मे जीवित रहना चाहते है तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने का प्रयत्न करना चाहिए। ये हवा को शुद्ध, पानी को संरक्षित व जलवायु नियंत्रण मे मददत करते है।
कार्यक्रम प्रमुख पुनीत यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अत्यधिक वृक्ष लगाने का अहवान किया।उक्त अवसर पर अभिषेक जायसवाल,अजय दुबे वत्स, विनय पांडेय,वृजेश धर दुबे,अजय गौतम,अनुप उपाध्याय,धीरज पासवान के साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।