गुरसरांय (झांसी)। कटरा मोहल्ला के बहुत आबादी दो तीन वार्डो को पेयजल मुहैया कराने वाली विधायक निधि से बनी टंकी में लगातार 15 दिनों से पानी ना आने से लोगों में मोहल्ला निवासीयों में फूटा गुस्सा,बहुत बड़ी आबादी पेयजल के घोर संकट में एक एक लोटा पानी को तरस रही है।
इस संबंध में राष्ट्रभक्त संगठन गुरसराय की ओर से जिला सह संयोजक आयुष त्रिपाठी ने बताया कि इस गंभीर समस्या का निराकरण हेतु नगर पालिका परिषद गुरसराय को ज्ञापन दिया गया है कई वार्डो में पानी की समस्या बनी हुई है लेकिन ना तो इस पर कोई नगर पालिका अधिकारी ध्यान दे रहे और ना ही कोई प्रतिनिधि ध्यान दे रहे है और वही पूर्व प्रत्याशी बृजेन्द्र घोष ने कहा कि सभी लोग मौन बैठे हुए हैं चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे करने वाले सिर्फ चोचले साबित हो रहे हैं।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,नगर उपाध्यक्ष राजीव सोनी, हरिशचंद्र नायक,नगर महामंत्री अभिषेक गुप्ता,आदि शामिल रहे।