विद्युत विभाग ने काटा कनेक्शन
■■■■■■■■■■■■■■
रिपोर्ट : मुहम्मद युसुफ focusnews24x7
■■■■■■■■■■■■■■
बनकटा देवरिया। विकास खंड बनकटा के सिकराहटा गांव में बकायदारों का विद्युत विभाग ने बुधवार को चेकिंग किया। बकायेदारों पर सख़्ती दिखाते हुए कुल 47 कनेक्शनों की जांच की गई जिसमें बकायेदारों के 21 कनेक्शन काटा गया।इस दौरान बनकटा विद्युत वितरण उप खंड के अवर अभियंता लवलेश सिंह, संविदा कर्मी अजय सिंह, शशिकांत सिंह, अंकित मिश्र,विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।