मोंठ थानाध्यक्ष की मानवीय पहल वृद्ध को भोजन कराया और समस्या को निपटाया

■■■■■■■■■■■■■■

रिपोर्ट  : विवेक तिवारी focusnews24x7 

■■■■■■■■■■■■■■

जिला झांसी के थाना समथर में प्रभु दयाल पुत्र अंजुदि उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम बेलमा कला अपनी समस्या प्रार्थना पत्र को लेकर थानाध्यक्ष समथर सत्य प्रकाश शर्मा के समक्ष उपस्थित हुए

थानाध्यक्ष ने सा सम्मान बुजुर्ग को कुर्सी पर बैठाया और बड़े प्रेम पूर्वक उनकी समस्या को सुना तथा भोजन भी कराया “थी यह पुलिस प्रशासन की एक नई पहल” हो रहा यह दृश्य जमकर वायरल

क्योंकि फरियादी बुजुर्ग व्यक्ति थे थानाध्यक्ष ने सा सम्मान उनको कुर्सी पर बैठाया और बड़े प्रेम पूर्वक उनकी समस्या को सुना तथा भोजन के बारे में पूछा पूछने पर बुजुर्ग दंपति ने बताया खाना ही नहीं खाया है तत्काल बुजुर्ग दंपति को कार्यालय में बैठा कर भोजन कराया गया एवं वृद्ध दंपति की समस्या को सुनकर थानाध्यक्ष स्वयं अपनी गाड़ी में बैठा कर गांव जाकर उनकी समस्या का समाधान किया गया बुजुर्ग दंपति ने पूरे गांव क्षेत्र में थानाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए चर्चा का विषय बना हुआ है

Share.