खाद बितरण के लिए बनाई गई क्रम लिस्ट में बहुत बड़ा उलटफेर – किसानों ने लगाये आरोप
रिपोर्ट : विवेक तिवारी focusnews24x7
■■■■■■■■■■
समथर/ झांसी, नगर में स्थित पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति में खाद बितरण में एक पूर्व ग्राम प्रधान, जिसकी बर्तमान में पत्नी ग्राम प्रधान है। जो कि बर्तमान में कृषि बीज भण्डार में कार्यरत है।
उस पर खाद बितरण के लिए बनाई गई क्रम लिस्ट में बहुत बड़ा उलटफेर करते हुए अपने लोगों को खाद बितरण में सबसे पहले नाम लिख कर खाद बितरण में धांधली करने का बहुत बड़ा आरोप किसानों ने लगाया है ।
समथर क्षेत्र के ग्राम बुढेरा घाट निवासी सिरोवन पाल, प्रभू पाल, पहाड़पुरा स्टेट निवासी सियाराम अहिरवार, ग्राम दतावली निवासी किसान कृष्ण भान शर्मा सहित बहुत से किसानों ने आरोप लगाया कि उपजिलाधिकारी मोंठ जीतेन्द्र सिंह वीरवाल एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ स्नेहा तिवारी ने संयुक्त रूप से समथर में स्थित पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति का मुआयना किया और सर्वर नहीं आने पर ग्रामीणों की समस्या को जिला में पदस्थ अधिकारियों को अवगत कराया तथा जिन किसानों की खतौनी, जमा है उन्हें सही क्रम से टोकन देने का आदेश दिया।
इसके बाद पहाड़पुरा साधन सहकारी समिति में जो बाद में आते थे ऐसे अपने लोगों के कागज छांट कर सबसे पहले खाद बितरण करने एवं अधिक कीमत देने के गंभीर आरोप किसानों ने लगाये है।
किसानों ने कृषि बीज भण्डार में कार्यरत B .T.M. राजेंद्र सिंह सेंगर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग के साथ सही तरह से खाद वितरण कराये जाने की मांग जिलाधिकारी झांसी, एवं उपजिलाधिकारी मोंठ से की है।