दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, उरई में यातायात माह-2024 का भव्य समापन समारोह

दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, उरई में यातायात माह नवम्बर-2024 के समापन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह में जालौन जिले के प्रमुख प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में श्रीमान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, और क्षेत्राधिकारी नगर (उरई) मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

 

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई, जिसमें यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

समारोह में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने यातायात जागरूकता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि सुरक्षित सड़कें और यातायात नियमों का पालन ही हमारे समाज को दुर्घटनामुक्त बना सकता है। जिलाधिकारी महोदय ने छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने और दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

 

इस अवसर पर यातायात जागरूकता अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों को पुरस्कार और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, यातायात विभाग के उन अधिकारियों और कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा पर आधारित कई पोस्टर, नाटक और गीत प्रस्तुत किए, जिससे दर्शकों को सुरक्षा के महत्व का एहसास हुआ। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को सकारात्मक दिशा देने में मददगार साबित होते हैं।

 

समापन संदेश:

कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों ने सभी उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया और सभी से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों बल्कि पूरे समुदाय में यातायात सुरक्षा को लेकर नई जागरूकता का संचार किया।

 

यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद साबित हुआ।

 

Share.

कार्तिकेय गुबरेले(पत्रकार) जिला ब्यूरो चीफ क्राइम फोकस न्यूज 24×7 उरई (जालौन)